Samsung Galaxy S24 Ultra भारत में लॉन्च, किंमत जानकार चौंक जाएंगे, On Discount price

samsung galaxy s24

 जब भी लोग बात करते हैं स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के वर्ल्ड में प्रोग्रेस करने की तो Samsung का नाम सबसे पहले आता है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S24 की जो अपने बहुत ही शानदार features और बहुत सारे offers के साथ आता है।


सैमसंग ने AI-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस अपने तीन नए फोन मार्केट में लॉन्च किए हैं। GAlaxy S24, S24+ और S24 ultra, कंपनी ने तीनों मॉडल में एक से बढ़कर एक फीचर दिए हैं। फोन के सभी वेरिएंट का भारत में इसकी क्या कीमत रहेगी सैमसंग ने globally launch event में नहीं बताया गया था। हालांकि अब पता चल गया है कि सैमसंग के ये तीनों फोन के वेरिएंट की कीमत भारत में क्या होगी।


कीमत की अगर बात करें तो 79,999 रुपए Galaxy S24 की कीमत रखी गई है, जो 8GB 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगी,वही 8GB 512gb स्टोरेज की कीमत 89,999 रुपए रखी गई है| यह वेरिएंट Amber Yellow, Cobalt VOilet, Onix Black colour में आता हैं|


इसके अलावा Samsung Galaxy S24+ की कीमत 99 हजार 999 रुपए रखी गई है जो 12 जीबी 256 जीबी की स्टोरेज में आएगी एक और वेरिएंट इसमें 12 जीबी 512 जीबी की स्टोरेज की कीमत 1 लाख 9999 रुपए रखी गई है| कलर की बात करें तो सिर्फ Cobalt Voiletऔर Onix Black के वेरिएंट वाले फोन को घर ला सकते हैं| और अंत में रहा Samsung Galaxy S24 ultra 2 सेगमेंट में लाया गया है|पहला  12 जीबी 256 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत ₹1,29,999 रुपए तथा  12 जीबी 512 जीबी की कीमत ₹1,39,999 रुपए और 12GB 1TB वाले सेगमेंट की कीमत 1,59,999 रुपए रखी गई है| जो सिर्फ एक कलर में ग्राहक खरीद सकते हैं- Titanium color.

samsung galaxy s24 ultra

Pre-Booking Benefits- Samsung Galaxy S24 Ultra और Samsung Galaxy S24+ की प्री बुकिंग करने पर ₹22,000 Rs. का फायदा ग्राहकों को मिलेगा |और Galaxy S24 प्री बुकिंग पे ₹15,000 रुपए का ग्राहकों को प्री बुकिंग का लाभ मिलेगा| आने वाले समय में शायद ही Samsung कुछ ऑफर निकले इस फ़ोन को लेके, लेकिन Samsung ने अपने लाइव इवेंट के दौरान 18 जनवरी 24 के दोपहर 12:00 बजे Samsung ने अपने प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एडिशनल गिफ्ट के तौर पर वायरलेस चार्जर Duo फ्रीमें लेने का मौका दिया , जिसकी कीमत 499 रुपए है।


इसलिए ऐसी बेहतरीन Offers के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि समय रहते आप ऑफर का लाभ उठा सके|


 गैलेक्सी S24 सीरीज का बेसिक मॉडल एक शानदार फोन हो सकता है उन लोगों के लिए जिन्हें एक सिंपल कंपैक्ट लेकिन हाई परफार्मेंस वाले स्मार्टफोन की जरूरत होती है| वही गैलेक्सी s24 प्लस सीरीज को दोनों के बीच का फोन कह सकते हैं ,और Samsung Galaxy सीरीज का गैलेक्सी S24 सबसे महंगा और प्रीमियम फोन है|


Difference of three Variant- डिस्प्ले की बात करें तो तीनों में थोड़ा बहुत अंतर देखा जा सकता है|  गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच का FD+  एंड Dynamic Amoled स्क्रीन के साथ ही 120 Hz refresh rate  देखने को मिलेगा | इस फोन में Exynoss 2400 का chipsetऔर 256 GB का स्टोरेज रहने वाला है| कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियल कैमरा यूनिट दिया गया है जिसमें 50 Mp का प्राइमरी और 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है|टेलीफ़ोटो सेंसर के लिए 30x डिजिटल जूम के साथ 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10 Mp दिया गया है बैटरी के तौर पर 4000mah की बड़ी बैटरी दी गई है|


Samsung Galaxy S24+ and Samsung Galaxy S24 Ultra features - Samsung Galaxy S24+ में आपको 6.7 इंच का डायनेमिक Amoled डिस्प्ले मिलता है और 1440 X 3120 का पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले है जो 1hz  से 120hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है| अंत में सैमसंग के इस सीरीज के सबसे महंगा और प्रीमियम फोन S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का QHD+ डायनेमिक अमोलेड डिस्पले दिया गया है जो 120hz रिफ्रेश रेट पर चलता है फोन के अंदर Qualcom के प्रोसेसर का सबसे लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का use किया गया है | कैमरा की बात करें तो इसमें 200 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है |

Post a Comment

Previous Post Next Post